बोगोटो। अलग-अलग देशों में भिन्न-भिन्न परंपराएं होती हैं इनमें से कुछ तो इतनी अजीब होती है जिनके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बताने जा रहें हैं जहां शादी के बाद युवक को युवती की मां के सामने ही अपनी सुहागरात मनानी पड़ती है।
...जानिए क्यों अपना यूज किया हुआ अंडरवियर बेच रहीं हैं यहां लड़कियां?
जी हां, हम बात कर रहें है कोलंबिया की। यहां काली नामक जगह है जहां पर रहने वाले लोग शादी होने के बाद सुहागरात अपनी मां के सामने मनाते हैं। दरअसल, यह यहां का एक रिवाज है। एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक, विवाह में मेहमानों की अच्छी तरह से मेहमान नवाजी की जाती है।
दिन-दहाड़े...बीच सडक़ पर और कपल करने लगा ये गंदा काम, हैरान रह गए लोग...
बड़े शानदार तरीके से शादी के संपन्न होने के बाद जोड़े को सुहागरात मनाने के लिए एक अलग कमरें में भेज दिया जाता हैं। पति जब अपनी पत्नी के साथ सुहागरात मनाने जाता है तो कमरे में युवती की मां पहले से ही आकर बैठ जाती है। वह कमरे में तब तक बैठी रहती हैं, जब तक पति-पत्नी सुहागरात न मना लें। काली में यह अजीबोगरीब रिवाज बीते कई दशकों से जारी है।