गुप्त नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्र में अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है। ये उपाय बहुत ही लाभदायक होते है। आइए आपको बताते हैं गुप्त नवरात्र में किए जाने वाले इन उपायों के बारे में .....
धन वृद्धि के लिए गुप्त नवरात्र में प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करें :-
‘ओम् श्रीं श्री ययै शिव कुबेराय श्रीं ओम् नमः’
पहली बार देखी स्त्री और ये ऋषि खो बैठे अपना कौमार्य
पहला उपाय :-
यदि आपको व्यवसाय में घाटा हो रहा है तो आप गुप्त नवरात्र की प्रातः अपने घर के पूजा स्थान पर स्नानादि से निवृत्त होकर एक लकड़ी के पट्टे पर लाल रेशमी कपड़ा बिछाएं और इस पर 11 गोमती चक्र के साथ 3 नारियल रखें। इसके बाद रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का 11 माला जाप करें
‘ऐं क्लीं श्रीं’
जाप करने के बाद पट्टे से कपड़ा उठाकर उसकी पोटली बांध कर अपने व्यवसायिक स्थल के मुख्य द्वार पर किसी ऊंचे स्थान पर टांग दें। जल्द ही व्यवसाय में लाभ होने लगेगा।
जैसी हो मनोकामना वैसे ही शिवलिंग की करें पूजा
दूसरा उपाय :-
दक्षिणावर्ती शंख में चावल भर कर उसे लाल कपड़े से लपेट लें, किसी पंड़ित को बुलाकर ओम् ऐं सर्वकार्यसिद्धि कुरु कुरु स्वाहा मंत्र का जाप करवाकर इन चीजों को अभिमंत्रित करवा लें। इस अभिमंत्रित पोटली को व्यवसायिक स्थल पर रखें, लाभ होगा।
(ये सभी जानकारियां शास्त्रों और ग्रंथों में वर्णित हैं, लेकिन इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेष पंडित या ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।)
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
ग्रह दोष से मुक्ति दिलाने में सहायक होते हैं ये पौधे
सभी परेशानियों का एक हल है गंगाजल का ये चमत्कारी उपाय
पैसे को अपनी ओर खींचता है ये पौधा