कई बार रात को सोते-सोते बच्चे डर जाते हैं या उन्हें अकेले सोने में डर लगता है, वहीं आपको रात को अच्छे से नींद नहीं आती है तो इसके पीछे वास्तुदोष भी हो सकता है। वास्तुशास्त्र में इन परेशानियों के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। आइए आपको बताते हैं इन उपायों के बारे में.....
बेडरूम में फ्लावर पॉट रखना होता है शुभ
छोटे बच्चों को अकेले सोने से डर लगता है तो करें ये उपाय :-
अगर छोटे बच्चों को अपने कमरे में अकेले रहने पर ड़र लगता हो तो उनके बेड के सिराहने के पास दोनों किनारों में तांबे की तार से बने स्प्रिंगनुमा छल्ले डाल दें। इन्हें डालने से नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है।
अपनी उम्र के बारे में जानना है तो देखें मस्तक रेखा
आपको यदि रात को अच्छी नींद नहीं आती तो करें ये उपाय :-
यदि आपको रात के समय नींद नहीं आती हो या फिर भयानक सपने आते हो तो अपने कमरे में एक जीरो वांट का पीले रंग का नाइट लैप या बल्ब लगा कर रखें। ऐसा करने से यह उस कमरें में बाहर से आनी वाली नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाता है।
(ये सभी जानकारियां शास्त्रों और ग्रंथों में वर्णित हैं, लेकिन इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेष पंडित या ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।)
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
ग्रह दोष से मुक्ति दिलाने में सहायक होते हैं ये पौधे
सभी परेशानियों का एक हल है गंगाजल का ये चमत्कारी उपाय
पैसे को अपनी ओर खींचता है ये पौधा