जानिए कैसे गलत दिशा में बनी बालकनी बन जाती है वास्तुदोष का कारण

Samachar Jagat | Saturday, 15 Apr 2017 11:46:18 AM
Know how the wrong directional balcony becomes the cause of architectural

घर में गैलेरी का बहुत महत्व होता है। गैलेरी वह खुला स्थान होता है जहां सूर्य की किरणें आसानी से आ सकती हों। ऐसे में घर में गैलेरी का वास्तु के अनुसार होना आवश्यक होता है। अगर गैलेरी वास्तु को ध्यान में रखकर बनवाई जाए तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। वहीं गलत दिशा में गैलेरी वास्तुदोष का कारण बन जाती है। अतः हम आपको बता रहे हैं कि गैलेरी वास्तुशास्त्र के अनुसार किस दिशा में होनी चाहिए....

शनिवार को ये शकुन होते हैं शुभ फलदायी

सूर्य का प्रकाश एवं प्राकृतिक हवा का प्रवेश मकान में बेरोक-टोक होता रहे इसलिए आपकी बालकनी उसी के अनुसार होनी चाहिए। यह वायव्य कोण या ईशान एवं पूर्व दिशा में मध्य में रखें, तो ज्यादा उत्तम है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार, यदि भूखण्ड पूर्वोन्मुख है, तो गैलेरी उत्तर-पूर्व में उत्तर की ओर निर्धारित करें।

पश्चिम की ओर उन्मुख होने पर गैलेरी उत्तर-पश्चिम में पश्चिम की ओर रखें।

बहुत चमत्कारी है ये एक मंत्र, रोज करें इसका जाप

उत्तर की ओर भूखण्ड होने पर गैलेरी को उत्तर-पूर्व में उत्तर की ओर बनाना चाहिए।

भूखण्ड के दक्षिण की ओर उन्मुख होने पर गैलेरी दक्षिण पूर्व में या दक्षिण दिशा में बनाई जानी चाहिए।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

माथे की लकीरों से जानें अपनी लंबी उम्र के बारे में ....

भगवान श्री कृष्ण के दिए श्राप के कारण आज भी पृथ्वी पर भटक रहे हैं अश्वत्थामा

इस शंख की पूजा करने से चमक उठेगी आपकी किस्मत



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.