इस वर्ष हज सब्सिडी जारी रहेगी : नकवी

Samachar Jagat | Saturday, 14 Jan 2017 09:49:11 AM
The Haj subsidy will continue Naqvi

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मौजूदा वर्ष में हज सब्सिडी हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। नकवी ने कहा कि सरकार ने उस प्रस्ताव की जांच करने के लिए छह सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जिसमें कहा गया है कि सब्सिडी जारी रखी जाए या नहीं और यदि इसे बंद किया जाए तो तीर्थयात्रियों पर इसका कितना बोझ पड़ेगा।

अमेरिकी प्रशासन की क्षेत्रीय सुरक्षा के पुराने सिद्धांतों पर चलने की उम्मीद : केरी

उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद ही सरकार सब्सिडी जारी रखने या नहीं रखने के बारे में कोई फैसला लेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि इस वर्ष की हज यात्रा के लिए सब्सिडी को बंद नहीं किया जाएगा। - एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

मकर संक्रांति पर दान, तिल और पतंग उड़ाने का महत्व

मकर संक्रांति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

क्यों किए जाते हैं सूर्यदेव को काले तिल अर्पित



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.