चना मसाला सैंडविच

Samachar Jagat | Friday, 21 Apr 2017 09:35:17 AM
Chana Masala Sandwich

आज तक आपने घर में अलग-अलग तरह के सैंडविच बनाए होंगे लेकिन चना मसाला सैंडविच शायद ही कभी बनाया हो। ये सैंडविच खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं और इन्हें बनने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। आइए आपको बताते हैं चना मसाला सैंडविच बनाने की विधि...

सामग्री :-

चना मसाला - 1 कप (उबले हुए)
ब्रेड स्लाइस - 4, 6
प्याज - 1
टमाटर - 1
हरी मिर्च - 1
हरा धनिया - 1 चम्मच
मक्खन - 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार

वेज सींक कबाब

विधि :-

सबसे पहले चनों को उबाल लें और इसमें चना मसाला मिला लें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे मैश कर लें।

इसके बाद एक बर्तन में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

चटपटी भाकरवड़ी

ब्रेड के स्लाइस लें और मैश किया हुआ चना मसाला उस पर डालकर फैलाएं और फिर प्याज टमाटर का मिश्रण डाल दें और प्लेन ब्रेड रखकर बंद कर दें।

अब तवे पर ब्रेड रखकर इन्हें दोनों तरफ से अच्छे से सेक लें। चना मसाला सैंडविच बनकर तैयार हैं इन्हें चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

परीक्षा में सफल होने के लिए करें रामायण की इस चौपाई का जाप

जानिए कैसे हुए एक ही पिता के पुत्रों के वंश अलग-अलग

आपको यदि रात को अच्छी नींद नहीं आती तो करें ये उपाय



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.