पोहा इडली

Samachar Jagat | Tuesday, 23 Aug 2016 01:50:39 PM
Poha idli

इडली वैसे तो साउथ इंडियन डिश है लेकिन आजकल सभी घरों में इडली बनाई जाती है। आपने चावल-दाल की इडली तो कई बार बनाई होगी, हम आपको यहां पोहे की इडली बनाना बता रहे हैं, पोहे की इडली बनाने में बहुत की सरल होती है और इसका स्वाद भी बहुत ही अच्छा होता है। चलिए आपको बताते हैं पोहा इडली बनाने की विधि....

काले चने की सब्जी

सामग्री :-

सूजी - 1 कप
पोहा - 1/4 कप
उड़द दाल - 1/4 कप
नमक स्वादानुसार
1 कप तेल

विधि :-

सूजी और पोहे को साफ करके धो लें और पानी में कम से कम 2 घंटे के लिए भिगो दें।

उड़द दाल को भी अच्छी तरह धोकर पानी में कम से कम 2 घंटे के लिए भिगो दें।

सूजी और पोहा में से अतिरिक्त पानी निकालकर या उन्हें छानकर मिक्सर में पीसकर मुलायम घोल बना लें।

बीसी भेलेे भात

उड़द दाल को अलग से छानकर थोड़े पानी के साथ मिक्सर में पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें।

दोनों घोल को एक बर्तन में डाल दें और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाकर ढककर खमीर आने के लिए 8 घंटे के लिए रख दें।

अब इडली के सांचों में तेल लगाकर उसमें चम्मच से भरकर तैयार इडली का घोल डालें और स्टीमर में 10-15 मिनट तक स्टीम करें।

पोहा इडली बनकर तैयार है, इसे सांभर या फिर नारियल की चटनी के साथ गरमागर्म सर्व करें।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.