समा के चावल का डोसा

Samachar Jagat | Sunday, 02 Apr 2017 03:36:02 PM
sama ke chawal ka dosa

नवरात्र के व्रत में अगर आपका मन डोसा खाने का कर रहा है तो आप समा के चावल का डोसा बना सकती हैं। समा के चावल का डोसा साधारण डोसे की तरह ही बनाया जाता है, यह बनाने में भी आसान है, समा के चावल का डोसा बनाने की विधि.....

सिंघाड़े के आटे के समोसे

सामग्री :-

समा के चावल - 1 कप
सिघाड़े का आटा - 1/2 कप
घी - 2-3 चम्मच
सेंधा नमक - 1/2 छोटा चम्मच
हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)

विधि :-

डोसा बनाने के लिए समा के चावल अच्छी तरह साफ कर लें और धोकर 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

साबूदाने की खिचड़ी

अब मिक्सर में चावल और थोड़ा सा पानी मिक्स करके पीस लें। तैयार किए चावल के पेस्ट में सिघाड़े का आटा और थोड़ा सा पानी डालकर घोल बना लें।

घोल को पतला बनाएं जिससे वह तवे पर आराम से फैल सके। अब घोल में सेंधा नमक और हरी मिर्च डालें।

इस घोल को 20 मिनट तक ढक कर रख दें, तवे पर थोड़ा सा घी लगाकर डोसा तैयार कर लें।

इस डोसे को आप नारियल या धनिए की चटनी के साथ खा सकती हैं।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.