मुंबई। भारतीय यात्रियों में करीब 96 प्रतिशत लोग होटल में ठहरने के लिए बख्शीश देते हैं जो या तो बेहतर रूम सर्विस या साफ सफाई की वजह से दिया जाता है। यह जानकारी हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में सामने आई है। ऑनलाइन ट्रैवेल कंपनी एक्सपीडिया की 2016 होटल एटिक्यूएटे रिपोर्ट के अनुसार, करीब 96 प्रतिशत भारतीय होटल में बख्शीश देते हैं।
188 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला सेंसेक्स
इसमें से 79 प्रतिशत बख्शीश रूम सर्विस और 51 प्रतिशत साफ सफाई इत्यादि से खुश होकर दी जाती है। इस सर्वेक्षण में पाया गया है कि करीब 39 प्रतिशत भारतीय सामान उठाने वालों और 24 प्रतिशत दरबानों को बख्शीश देते हैं।-एजेंसी
PM मोदी आज देश को समर्पित करेंगे 3 जल विद्युत परियोजनाएं