साउथ इंडिया का खूबसूरत हिल स्टेशन है मदिकेरी

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 02:26:25 PM
Madikeri is the picturesque hill station of South India

कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित मदिकेरी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह साउथ इंडिया का खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह एक ऐसा शहर है जहां पर चारों तरफ पहाड़ियां, ठंडी हवाएं और काफी के बागान है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1525 मीटर है। मदिकेरी में एक किला भी है पहले इस किले के अंदर मंदिर था जो वीरभद्र मंदिर के नाम से जाना जाता था। अंग्रेजों ने इस मंदिर को तुड़वा कर यहां चर्च बनवा दी। अब इस चर्च की जगह म्यूजियम बनाया गया है।

ये है दुनिया का सबसे छोटा देश

बाहर से शांत और अंदर से खतरनाक हैं ये जंगल

मदिकेरी के राजा सूरज को उगते व डूबते देखा करते थे, यहां से मैंगलोर की सड़क का नजारा सबसे अद्भुत है। इसका लगभग 33 प्रतिशत हिस्सा जंगल से घिरा हुआ है। यहां घूमने में आपको मात्र एक लगेगा। आप सुबह यहां पहुंचकर शाम तक यहां की सभी खास जगहों को देखकर वापस जा सकते हैं।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

इन ऐप्स की मदद से अपनी फोटो को दिजिए शानदार इफेक्ट्स

इन टेक टिप्स को अपनाकर व्हाट्सएप पर करें 10 से ज्यादा फोटों सेंड

पेटीएम से इस तरह करें अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.