- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है। खबर ये है अब इस जरूरी दस्तावेज को अपडेट करवाना महंगा हो गया है। 1 अक्टूबर 2025 से यूआईडीएआई ने अपडेट में चार्ज में बदलाव कर दिया है।
खबरों के अनुसार, यूआईडीएआई की ओर से 1 अक्टूबर 2025 से लागू किया गया आधार संबंधी सर्विसेज चार्ज 30 सितंबर 2028 तक रहेगा। यूआईडीएआई की ओर से नए रेट का दूसरा स्टेप 1 अक्टूबर, 2028 से 30 सितंबर, 2031 तक लागू किया जाएगा। यूआईडीएआई के नए बदलाव के तहत जिन सेवाओं की लागत 50 रुपए थी, उसके लिए अब 75 रुपए देने होंगे। 100 रुपए की लागत वाली सेवाओं के लिए 125 रुपए और 75 रुपए के स्थान पर 90 रुपए देने होंगे।
वहीं 125 रुपए का भुगतान करने के बाद उपलब्ध सेवाओं की कीमत दूसरे चरण में 150 रुपए कर दी जाएगी। यानी अब आमजन को आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए ज्यादा शुल्क देना होगा।
PC: businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From aajtak