Vikram Meena suicide case: नरेश मीणा ने किया आंदोलन समाप्त करने का ऐलान, इन मांगों पर बनी सहमति

Hanuman | Saturday, 04 Oct 2025 04:29:53 PM
Vikram Meena suicide case: Naresh Meena announces end to agitation, consensus reached on these demands

जयपुर। राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में वनकर्मियों की कथित पिटाई से आहत होकर आत्महत्या करने वाले विक्रम मीणा के मामले को लेकर 3 दिन से जारी आंदोलन आज समाप्त हो गया है।

विक्रम मीणा प्रकरण को लेकर आंदोलनरत परिजनों और समाज के नेताओं की प्रशासन के साथ विभिन्न मांगों पर बनी सहमति के बाद ये नरेश मीणा ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया। खबरों के अनुसार, आंदोलन के प्रमुख चेहरा नरेश मीणा सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से आज परिजनों की अधिकांश मांगों को मान लिया गया है।

शव का अंतिम संस्कार करने पर सहमति बनी। खबरों के अनुसार, प्रशासन की ओर से विक्रम मीणा के परिवार को 21 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की बात बनी है। वहीं नरेश मीणा ने भी अपनी ओर से परिजनों को एक लाख रुपए देन का ऐलान किया है। पूर्व विधायक गोपाल मीणा की टीम ने 1.50 लाख का सहयोग परिवार को देने की घोषणा की है।

PC:  patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.