Rajasthan: अब आमजन के हित में प्रदेश सरकार ने उठा लिया है ये कदम

Hanuman | Saturday, 04 Oct 2025 08:26:37 AM
Rajasthan: Now the state government has taken this step in the interest of the general public

जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अब जोधपुर जिले की धवा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मेलबा में विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी है। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को यहां विभिन्न विभागों के 9 करोड़ 57 लाख 85 हजार रूपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।  संसदीय कार्य मंत्री ने यहां लगे ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन भी किया।

संसदीय कार्य मंत्री ने  धवा से मेलबा सड़क, एआर से राजेश्वर नगर सड़क, परिहारों की ढाणी से मोडाथली सड़क, विधायक निधि के 3 कार्य, ग्राम पंचायत भवन सहित 29 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेलबा, मेलबा से मोडाथली सड़क, विधायक निधि के 2 कार्य, ग्राम पंचायत के एक कार्य का शिलान्यास किया।

इस दौरान जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांव और गरीब के उत्थान एवं कल्याण के लिए अनवरत काम कर रही है। इसी दिशा में सेवा पखवाड़ा प्रदेश के हर नागरिक तक सुशासन, सुविधाएं और विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही जनसेवा के ध्येय की प्राप्ति का एक सशक्त माध्यम है।

गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके परिवार को 21 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना के तहत प्रथम चरण में 5 हजार गांवों को गरीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके परिवार को 21 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों में फार्मर रजिस्ट्री, पट्टे, गिरदावरी, सहमति विभाजन, नामांतकरण आदि के प्रमाण पत्र सहित विभिन्न कार्य संपादित किए जा रहे हैं।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.