IND vs WI: भारत ने तीसरे ही दिन जीत लिया पहला मैच, इन चार क्रिकेटरों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Hanuman | Saturday, 04 Oct 2025 02:03:16 PM
IND vs WI: India won the first match on the third day itself, these four cricketers played a crucial role

खेल डेस्क। ध्रुव जुरेल (125), रवीन्द्र जडेजा (नाबाद 104) और केएल राहुल (100) के शानदार शतकों और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट मैच तीसरे ही दिन एक पारी और 140 रन से जीत लिया है। इस जीत से शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वेस्टइंडीज की पहली पारी के 162 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की थी। मेहमान टीम दूसरी पारी में भी केवल 146 रन पर ही ढेर हो गई।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में रवीन्द्र जडेजा ने चार और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला। सिराज ने मैच में कुल सात विकेट झटके। वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में एलिक अथानाजे ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.