- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में लेपर्ड के मूवमेंट से लोगों के दिलों में दहशत बनी हुई है। यहां के रिहायशी इलाके में लगातार दूसरे दिन लेपर्ड का मूवमेंट नजर आया है। लेपर्ड आज शास्त्री नगर में सीकर हाउस के आसपास के क्षेत्र में दिखाई दिया। इससे पहले बुधवार को लेपर्ड विद्याधर नगर और पानीपेच इलाके में नजर आया था। अब सीसीटीवी फुटेज में लेपर्ड कल्याण कॉलोनी में रोड क्रॉस करता और एक घर की छत पर घूमता दिखाई दिया है। इससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं।
खबरों के अनुसार, वन विभाग की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीकर हाउस सी-ब्लॉक में एक प्लॉट के आसपास लेपर्ड को तलाश में जुटी हुई है। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि लेपर्ड नाहरगढ़ वन क्षेत्र से भटक कर आबादी वाले इलाके में आया होगा।
लेपर्ड का रिहायशी इलाकों में घूमना आम बात होती जा रही है। आपको बता दें कि 20 नवंबर को वीवीआईपी एरिया सिविल लाइंस में लेपर्ड का मूवमेंट हुआ था। वह एक मंत्री के बंगले में भी घुस गया था। हालांकि वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया था।
जयपुर में पहले भी नजर आ चुका है मूवमेंट
आपको बता दें कि जयपुर में इससे पहले भी आबादी वाले इलाकों में लेपर्ड की चहलकदमी देखी जा चुकी है। 21 अगस्त को गोपालपुरा मोड़ के पास लेपर्ड का मूवमेंट नजर आया था। वह गत माह में राजधानी के दुर्गापुरा, जयसिंहपुरा, जगतपुरा, खो-नागोरियान, विद्याधर नगर सहित कई इलाकों में लेपर्ड का मूवमेंट नजर आ चुका है। इसके कारण शहर के लोगों में दहशत पैदा हो गई थी। माना जा रहा है ये खाने की तलाश में जगलों को छोड़कर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें