- SHARE
-
खेल डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर क्रिकेट प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं। टीम इंडिया के न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद गंभीर के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
अब उनके कोच पद से इस्तीफे की भी मांग उठ रही है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के कोच पद पर गौतम गंभीर बने रहेंगे। खबरों के अनुसार, सूत्रों ने जानकारी दी कि गौतम गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक चलेगा। बीसीसीआई खिलाड़ियों और कोच पर भरोसा बनाए रखेगा।
वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो भारतीय बोर्ड टीम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा करने वाला है और जल्द ही टीम के कोच के साथ टीम के परफॉर्मेंस पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान मीटिंग में कोच गंभीर से टीम के परफॉर्मेंस को सुधारने को लेकर बात की जाएगी और जरूरी फैसले भी लिए जाएंगे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें