Mushtaq Ali Trophy: उर्विल पटेल ने केवल 22 गेंदों पर ही बना डाले 108 रन, खेली इतनी बड़ी पारी

Hanuman | Wednesday, 26 Nov 2025 02:53:09 PM
Mushtaq Ali Trophy: Urvil Patel smashed 108 runs off just 22 balls, playing a massive innings

खेल डेस्क। पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के एलिट ग्रुप सी के गुजरात और सर्विसेस के बीच खेले गए मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली है।

हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में खेले गए इस मैच में गुजरात के 17 साल के बाद बल्लेबाज उर्विल पटेल ने केवल 37 गेंदों में नाबाद 119 रन की शतकीय पारी खेली। मैच में उन्होंने केवल 31 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। 

उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने सर्विसेस से मिले 183 रन का लक्ष्य केवल 12.3 ओवर में हासिल कर लिया। उर्विल ने इस मैच में 321.62 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। इस पारी के दौरान गुजरात के इस बल्लेबाज ने 12 चौके और 10 छक्के लगाए।

इस प्रकार उन्होंने केवल 22 गेंदों पर ही 108 रन की तूफानी पारी खेल दी। सर्विसेस की ओर से गौरव कोचर ने 37 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए।

PC: espncricinfo 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.