अल्पसंख्यकों की धार्मिक आजादी के दमन को लेकर America ने लगा दी पाकिस्तान को लताड़

Hanuman | Wednesday, 26 Nov 2025 02:40:37 PM
America reprimanded Pakistan for suppressing religious freedom of minorities

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की धार्मिक आजादी के दमन और उनके खिलाफ सरकार की भेदभाव पूर्ण पॉलिसी पर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष सीनेटर जिम रिश्च ने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान को निशाने पर लिया है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि पाकिस्तान की सरकार ईशनिंदा कानून और अन्य भेदभावपूर्ण पॉलिसी को लागू करके अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक आजादी का दमन जारी रखे हुए है। जिम रिश्च ने इस संबंध में आगे कहा कि पाकिस्तान में मॉब वॉयलेंस, हेट स्पीच, मनमानी गिरफ्तारियों और जबरन धर्मांतरण की वजह से असहिष्णुता का माहौल अक्सर अनियंत्रित बना रहता है।

आपको बात दें कि पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की ओर से जारी एक रिपोर्ट में पाकिस्तान के अंदर अल्पसंख्यक समूहों, खासकर अहमदियों, हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ दमन के मामले उजागर हुए थे। इसके माध्यम से बताया गया था कि ईशनिंदा के आरोप में अल्पसंख्यकों की मॉब लिंचिंग किए जाने का चलन बढ़ा है।

PC: politico
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.