- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गत कई दिनों से चल रही लो-फ्लोर बस ड्राइवरों की हड़ताल आज खत्म हो गई है। इस संबंध में एक समझौता पत्र साइन हो चुका है। खबरों के अनुसार, ड्राइवर संघ के पदाधिकारियों और लो-फ्लोर बसों के संचालन का जिम्मा संभाल रही पारस ट्रैवल कंपनी के बीच ये समझौता हुआ है।
हड़ताल खत्म होने के बाद सभी ड्राइवर्स ने लो-फ्लोर बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया। इस समझौते के तहत हर साल ड्राइवर्स की सैलरी में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। वर्तमान वेतन में ये इजाफा अगले महीने से लागू कर दया जाएगा।
वहीं दिवंगत कर्मचारी कुलदीप मीणा के परिवार को कंपनी की ओर से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं संबंधित विभाग की ओर से पीएफ (भविष्य निधि) के परिलाभ दिलवाने के लिए पत्र व्यवहार किया जाएगा। समझौते के तहत कई शर्तों पद दोनों पक्षों में सहमति बनी है। हड़ताल के कारण जयपुर में करीब 200 बसों का संचालन बंद हो गए था।
PC: pinkcitypost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें