- SHARE
-
खेल डेस्क। साउथ अफ्रीका की टीम ने टेम्बा बावूमा की कप्तानी में दूसरा टेस्ट मैच 408 रनों से जीतकर भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। गुवाहाटी के मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी केवल 140 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
मैच के दौरान अफ्रीकी टीम के एडन मार्करम ने फील्डिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मार्करम ने कुल 9 कैच पकड़े। इसेक साथ ही वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में फील्डिंग बन गए हैं।
इससे पहले एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था। अजिंक्य रहाणे ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गाले के टेस्ट मैच में कुल 8 कैच पकड़कर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया था। एबी डिविलियर्स ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एक मैच में आठ कैच पकड़े थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें