- SHARE
-
जयपुर। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा राजस्थान की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर इस नई टीम में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संगठनात्मक संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व, अनुभव और युवा ऊर्जा का समावेश किया गया है।
भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी डॉ. ज्योति मिर्धा, कैलाश वर्मा सहित 34 नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। उपाध्यक्ष पद पर 9 नेताओं की नियुक्ति दी गई है। प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सरदार सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. (श्रीगंगानगर), नाहरसिंह जोधा (पाली), मुकेश दाधीच (झुंझुनू), बिहारी लाल विश्नोई (बीकानेर), छगन माहूर (कोटा), हकरू माईडा (बांसवाड़ा), डॉ. ज्योति मिर्धा (नागौर), अल्का मुन्दड़ा (उदयपुर) और सरिता गेना (अजमेर) को दी गई है।
महामंत्री पद की जिम्मेदारी श्रवण सिंह बगड़ी (सीकर), कैलाश मेघवाल (हनुमानगढ़), भूपेन्द्र सैनी (दौसा) और मिथिलेश गौतम (अजमेर) को दी गई है। मौजूदा विधायक कैलाश वर्मा सहित सात नेताओं को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है।
PC: swarajyamag, hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें