- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने अब हड़तालों को लेकर सरकार पर तंज कसा है।पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार से प्रदेश में कुछ भी संभल नहीं पा रहा है, जनता हड़तालों की मार झेल रही है। सफाईकर्मी, बस ड्राइवर सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं।
रोडवेज के हाल इस कद्र बेहाल हैं कि मेंटेनेंस के बिना बसें सड़कों पर दौड़ाई जा रही है
डोटासरा ने कहा कि रोडवेज के हाल इस कद्र बेहाल हैं कि मेंटेनेंस के बिना बसें सड़कों पर दौड़ाई जा रही है। चालक और यात्रियों की सुरक्षा हर पल जोखिम में डली हुई है। सरकार न ही इनका रखरखाव कर पा रही है, और न ही नई बसों को खरीद रही है। करीब 800 नई बसों का वादा किया था, जिसे सरकार द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। जिसके चलते चालक भाजपा सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध जता रहे हैं।
सफाईकर्मी भी अपने हक के लिए सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि प्रदेश में लगभग हर विभाग के यही हाल हैं। सफाईकर्मी भी अपने हक के लिए सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं, राजधानी कचरागाह बनने की स्थिति में है, लेकिन सरकार कोई परवाह नहीं है। सरकार की नाकामी और कार्यप्रणाली से जनता बेहाल है, कर्मचारी नाराज हैं, प्रदेश समस्याओं से घिरा हुआ है, तो आखिर सरकार कर क्या रही है?
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें