भाजपा ने हमारे समय जिन अधिकारियों को भ्रष्ट बताकर नाटक किया था, आज उन्हीं को बड़े पदों पर बिठा दिया: Gehlot

Hanuman | Thursday, 27 Nov 2025 08:28:53 AM
The BJP had staged a drama during our time by branding officers as corrupt, but today they have appointed them to top positions: Gehlot

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में उन्होंने सीकर में प्रेस वार्ता की है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने सरकारी योजनाओं को लेकर भी बड़ी बात कही है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में अनावश्यक जल्दबाजी, बीएलओ पर असहनीय दबाव, महीनों से अटकी बुजुर्गों, दिव्यांगों की पेंशन, टूटी सड़कों और ठप पड़ी योजनाओं ने साबित कर दिया है कि आज राजस्थान में सरकार का इकबाल ख़त्म हो गया है।

योजनाएं किसी व्यक्ति की नहीं, सरकार की होती हैं

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि अधिकारी हों या योजनाएं, दोनों सरकार के होते हैं। योजनाएं किसी व्यक्ति की नहीं, सरकार की होती हैं। भाजपा ने हमारे समय जिन अधिकारियों को “भ्रष्ट” बताकर नाटक किया था, आज उन्हीं को फिर बड़े पदों पर बिठा दिया। इससे साफ़ है उनके आरोप झूठ थे और मकसद सिर्फ माहौल बिगाड़ना था। ऐसे ही सरकारी योजनाओं को अटका दिया, अब उन्हें चालू करना चाहिए।

राज्य में सड़कों की दुर्दशा हो गई है

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में सड़कों की दुर्दशा हो गई है। बारिशों में सड़कों को नुक़सान होता है पर ऐसे गड्ढे सड़कों में बन गए हैं कि उन पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क जब नई बनेगी तब बनती रहेगी पर तब तक सरकार को अभियान चलाकर सड़कों के गड्ढों को भरना चाहिए।

PC: arthparkash 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.