Rajasthan: पहली बार विद्यार्थियों को इन दिन से मिलने लगेगी ये सुविधा, हो गया है ऐलान

Hanuman | Thursday, 27 Nov 2025 08:16:10 AM
Rajasthan: For the first time, students will start getting this facility from this day, the announcement has been made

जयपुर। भजनलाल सरकार प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। ऐसा प्रदेश में पहली बार होगा। शिक्षा विभाग ने आगामी सत्र 1 अप्रेल 2026 से शुरू होते ही कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को नई पाठ्यपुस्तकें और कार्यपुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।

खबरों के अनुसार, यह पहली बार होगा जब प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को सत्र के पहले ही दिन पुस्तकें मिलेंगी। वहीं कार्यपुस्तिकाओं में इस बार गर्मी की छुटि्टयों के दौरान सीखने से जोड़ने वाली विशेष सामग्री भी जोड़ी जाएगी।

आपको बता दें कि प्रदेश में नया शिक्षा सत्र 2026-27 जुलाई के स्थान पर 1 अप्रेल से शुरू करने के लिए इस साल होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं सहित वार्षिक परीक्षाएं एवं राज्य राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। इसी के तहत अर्द्धवार्षिक परीक्षा को 20 नवंबर से करवाया जा रहा है। आठवीं और पांचवीं की बोर्ड परीक्षा भी इस बार मार्च माह में ही करवा दी जाएगी।

PC: abplive 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.