- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सांगानेर जैन मंदिर पहुंचकर आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि आज सांगानेर जैन मंदिर पहुंचकर आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज जी का मानसरोवर मुख्यमंत्री जनसुनवाई कैंप कार्यालय में आगमन हुआ।
आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज तप, त्याग और धर्म साधना के प्रतीक हैं, जिनके उपदेश समाज को सदाचार और अहिंसा के मार्ग पर अग्रसर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज की मंगल दिव्य देशना कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित किया।
सीएम भजनलाल ने आज जयपुर में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित प्रवासी राजस्थानी मीट की पूर्व-बैठक को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, पर्यटन एवं निवेश की अपार संभावनाओं को सशक्त करने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदेश के विकास में प्रवासी राजस्थानी समुदाय का सहयोग सदैव अमूल्य रहा है। देश-विदेश में बसे हमारे राजस्थानी भाई-बहन अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पित हैं तथा राज्य की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें