भारत ब्रिटेन की ऐतिहासिक डील के बाद इन कंपनियों की होगी मौज, ये चीजें होंगी सस्ती....

Trainee | Wednesday, 07 May 2025 12:17:41 AM
After the historic deal between India and Britain, these companies will have a great time, these things will become cheaper...

इंटरनेट डेस्क। भारत और ब्रिटेन के बीच मंगलवार को एक ऐतिहासिक डील संपन्न हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस डील के संपन्न होने के बाद देश की जनता को बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में यह डील भारत और ब्रिटेन के लिए एक नया अध्याय लिखेगी। हम आपको बताते हैं कि इस दिल के बाद भारत के व्यापारियों और आम नागरिकों को क्या फायदा होने वाला है वह कौन से प्रोडक्ट होंगे जो हमें पहले की अपेक्षा में कम दामों में उपलब्ध होंगे। 

इन वस्तुओं पर हटेगा निर्यात शुल्क


भारत ब्रिटेन के बीच हुई इस डील के बाद से अब लेडर के जूते कपड़े , जैसी वस्तुओं पर निर्यात शुल्क नहीं लगेगा। दूसरी और ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों के आयात भी सस्ते हो जाएंगे। FTA के लागू होने के बाद से ब्रिटेन के बाजार में 99% तक भारतीय प्रोडक्ट पर शुल्क जीरो हो जाएगा जबकि भारतीय श्रमिकों को ब्रिटेन के इमीग्रेशन सिस्टम के बदलाव के बिना ही यात्रा करने की अनुमति मिल जाएगी। इतना ही नहीं भारत के कपड़े फ्रोजन और ज्वेलरी के साथ रतन के निर्यात पर भी कटौती की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि समझौते के बाद 2030 तक दोनों देशों के अर्थव्यवस्था के बीच व्यापार दो गुना हो जाएगा। 

यहां नहीं मिलेगी रियायत 

दोनों देश के बीच हुए समझौते की रियायत डेयरी प्रोडक्ट्स और सब पनीर जैसी संवेदनशील कृषि उत्पादों के बीच नहीं मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अर्थशास्त्री ने बताया कि इन उत्पादों में 10% तक की शुल्क लाइन रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस लिस्ट में डेयरी के उत्पाद, फल जैसे कि से पनीर आदि जैसे उत्पादों को किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जाएगी। इस समझौते का सबसे ज्यादा टाटा जेएलआर जैसी वाहन कंपनियों को भी होगा क्योंकि वह ब्रिटेन में शून्य शुल्क पर प्रवेश कर सकेंगी ।

PC : Theeconomicetime



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.