नागपुर: तकनीकी खराबी के चलते बेंगलुरु से पटना जा रहे गो एयर के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट सुबह करीब 11:20 बजे नागपुर में विमान को सफलतापूर्वक उतारने में सफल रहा। विमान में स्टाफ सदस्यों सहित 139 लोग सवार थे। पायलट के अनुसार जहाज के इंजन में तकनीकी खराबी थी। एटीसी ने शीघ्र ही नागपुर हवाई अड्डे को सूचित किया।