IND vs AUS: भारत के युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, दूसरा टेस्ट दो दिनों में ही जीता

Hanuman | Wednesday, 08 Oct 2025 01:37:19 PM
India's youngsters defeated Australia convincingly, winning the second Test in just two days

खेल डेस्क। वैभव सूर्यवंशी जैसे उदीयमान खिलाड़ियों से सजी इंडिया अंडर 19 टीम ने वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरी मैच में कंगारू टीम पर सात विकेट से जीत दर्ज की।

इस प्रकार टीम ने मेजबानों को 2-0 से शिकस्त दी। इससे पहले भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से शिकस्त दी।  भारत ने दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दो दिनों में ही 7 विकेट से अपने नाम किया।

वैभव सूर्यवंशी ने 2 मैचों की 4 पारियों में 9 छक्कों और 11 चौकों की मदद से कुल 131 रन बनाकर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैक्के के ग्रेट बैरियर रीफ ऐरिना में खेले गए अन्तिम टेस्ट में भारतीय टीम को 81 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने दूसरे दिन ही 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर हासिल कर लिया। वेदांत त्रिवेदी ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए।

PC: bcci 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.