Rajasthan: इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने की डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात

Hanuman | Wednesday, 08 Oct 2025 02:01:40 PM
Rajasthan: Hanuman Beniwal met DGP Rajiv Sharma in this matter

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात कर कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की हुई हत्या से जुड़े मामले में चल रहे धरने के संदर्भ में उन्हें अवगत करवाया है।

आरएलीपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आज कुचामन रवाना होने से पूर्व जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस के डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात की और कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की हुई हत्या से जुड़े मामले में न्याय की मांग को लेकर चल रहे धरने के संदर्भ में उन्हें अवगत करवाते हुए रमेश रुलानिया की हत्या में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ शीघ्रता से कठोरतम से कठोरतम कानूनी कदम उठाने को कहा। मैंने डीजीपी से प्रदेश में बढ़ते जघन्य अपराधों के रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाने को कहा ताकि आम जन में असुरक्षा का माहौल नहीं बने साथ ही भीलवाड़ा के बहुचर्चित कमलेश सुथार हत्याकांड में शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करवाने को कहा।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने कमलेश सुथार के परिजनों की भी डीजीपी से मुलाकात करवाई और उनकी मांग से डीपीजी को अवगत करवाया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि कमलेश सुथार की हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही मैंने नागौर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी डीजीपी से विस्तृत चर्चा की।

PC: X
 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.