- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी में भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत को गोली मारने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
इस धमकी के बाद रोत ने डीजीपी और आईजी को शिकायत करने की तैयारी कर ली है। खबरों के अनुसार, रोत ने गत मंगलवार को उदयपुर में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की थी। रोत ने इस दौरान उदयपुर जिले के नाई थाना पुलिस की कार्यशैली के विरोध किया गया।
उन्होंने पुलिस एक मर्डर के मामले में आदिवासियों को झूठा फंसाकर उनकी जमीनें हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर लाइव चल रही पत्रकार वार्ता के दौरान चंद्रवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने सांसद राजकुमार रोत को गोली मारने पर एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी। अपने कमेंट में चंद्रवीर सिंह ने राजकुमार रोत पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
PC: X
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें