- SHARE
-
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने एक बार फिर से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट ने मंगलवार देर रात अजमेर के सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सत्ता पर पिछले 11 वर्ष से काबिज भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) की सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है, वह लगातार जनता के साथ धोखा करती आ रही है।
प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस संबंध में आगे कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में अपराधों के साथ साथ राजनीतिक षडयंत्र भी रचे गए। राजस्थान में खांसी की दवा से हो रही मौतों के मामले में पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दवा लेने से ठीक होने के बजाए मौत की घटनाएं सरकार को विफल साबित कर रही हैं।
बिहार की जनता का मन अब कांग्रेस को जिताने का बन गया
कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर अभियान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे 'वोट चोर अभियान' से बिहार की जनता का मन अब कांग्रेस को जिताने का बन गया है। सचिन पायलट ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले टैक्स बढ़ा दिया, बाद में उसमें से नाम मात्र का कम करके देश की जनता को गुमराह किया गया है।
PC: garhwalpost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें