सोने की चमक घटी, चांदी भी 43,000 से नीचे

Samachar Jagat | Tuesday, 18 Apr 2017 12:05:32 AM
Gold softens on muted demand, silver goes below Rs 43,000 level

नई दिल्ली। स्थानीय स्तर पर आभूषण कारोबारियों की मांग कमजोर पडऩे से सोना सोमवार को 50 रुपए नरम पडक़र 29,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, वैश्विक स्तर पर पीली धातु मजबूत हुई।

इसी के अनुरूप चांदी भी 43,000 रुपए प्रति किलोग्राम से नीच आ गई। यह भी 50 रुपए टूटकर 42,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

बाजार सूत्रों कहा कि स्थानीय आभूषण निर्माताओं तथा खुदरा कारोबारियों की मांग घटने से बहुमूल्य धातुओं पर दबाव रहा। हालांकि, भू राजनीतिक तनाव की वजह से वैश्विक स्तर पर इनमें मजबूती रही। इस वजह से गिरावट सीमित रही।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.07 प्रतिशत बढक़र 1,288.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 50-50 रुपए के नुकसान से क्रमश: 29,900 और 29,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। गिन्नी के भाव हालांकि 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। चांदी भी 50 रुपए टूटकर 42,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव हालांकि 10 रुपए की मजबूती से 42,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।

चांदी सिक्का हालांकि पिछले स्तर 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा लिवाल तथा 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा बिकवाल पर कायम रहा।

देश के चार महानगरों व जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई जयपुर
चांदी प्रति किलोग्राम 42,950 43,170 42,900 46,100 46,028
सोना प्रति दस ग्राम 29,900 29,425 29,900 28,360 30,270


कमोडिटी मार्केट में सोना, चांदी, क्रूड ऑयल और कॉपर के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  ओपन पिछला बंद बंद
सोना (रुपए प्रति 10 ग्राम) 29,450 29,409 29,432
चांदी (रुपए प्रति किलोग्राम) 42,750 42,571 42,525
क्रूड ऑयल (रुपए प्रति बैरल) 517.60 516.80 513.90
कॉपर (रुपए प्रति किलोग्राम) 367.45 366.20 370.25


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.