Mutual Fund: हर महीने करें 5 हजार रुपए का निवेश, बेटी की पढ़ाई-लिखाई और शादी की चिंता को जाएगी दूर

Hanuman | Monday, 18 Aug 2025 08:59:04 AM
Mutual Fund: Invest 5 thousand rupees every month, your daughter's education and marriage worries will go away

इंटरनेट डेस्क। म्यूचुअल फंड भी निवेश का अच्छा माध्यम है। इसके माध्यम से आप बेटी की पढ़ाई-लिखाई और शादी की चिंता को दूर सकते हैं। म्यूचुअल फंड निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है। गत सालों में कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप 5 हजार निवेश करके कुछ वर्षों में 38 लाख रुपए का फंड जुटा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव एक्सपर्ट की मदद से करें।

अब आप इसमें एसआईपी बनवाकर हर महीने 5 हजार रुपए का निवेश शुरू कर दें। इसमें लगातार 18 वर्षों तक निवेश करना होगा। इसके बाद निवेश पर हर साल 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलने की उम्मीद करनी होगी। उम्मीदों के अनुरूप सबकुछ होने पर 18 वर्षों के बाद करीब 38,27,196 रुपए का फंड जमा हो जाएगा। 

PC: smallcase
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.