Petrol-Diesel Price: दोनों ईंधनों की कीमतों को लेकर आज सुबह-सुबह आ गई है ये खबर

Hanuman | Saturday, 30 Nov 2024 08:34:47 AM
Petrol-Diesel Price: This news has come early this morning regarding the prices of both the fuels

इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने नवंबर माह के अन्तिम दिन भी पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को राहत नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 30 नवंबर 2024 को भी किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। अभी भी लोगों को पुरानी कीमत पर ही ये दोनों ईंधन खरीदने होंगे। 

देश के प्रमुख शहरों में आज ये है कीमत
दिल्ली में पेट्रोल अभी भी 94.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए की कीमत पर बिक रहा है। मुंबई में पेेट्रोल की प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए  है। 

इतने समय पहले हुआ था बदलाव
गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मार्च में दोनों ही ईंधनों को सस्ता किया गया था। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था। 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से रोजाना जारी की जाती है कीमत
आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रति दिन  सुबह 6.00 बजे पेट्रोल और डीजल के भाव जारी किए जाते हैं। आज किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। इससे देश में आमजन को राहत मिली है। लोगों को इस कारण महगांई का सामना करना पड़ रहा है। 

PC:  justdial
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.