PF Account: पीएफ खाते में गलत हैं आपकी डेट ऑफ बर्थ तो अटक सकता हैैं पैसा, इस तरह करें अपडेट

Samachar Jagat | Saturday, 16 Sep 2023 11:01:07 AM
PF Account: If your date of birth is wrongly updated in PF account then money may get stuck, update it this way.

इंटरनेट डेस्क। आप अगर नौकरी करते है तो आपका भी पीएफ अकांउट जरूर होगा और इस अकाउंट में आपकी सैलरी में से हर महीने एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा किया जाता है। बता दें उतना ही पैसा कंपनी भी इस खाते में जमा करती है। ऐसे में इस पैसे को आप नौकरी के बीच में भी निकाल सकते है। लेकिन अगर आपके खाते में आपकी डेट ऑफ बर्थ भी गलत है तो आपका पैसा अटक जाएगा। ऐसे में जानते है इसे कैसे सहीं कर सकते है। 

जन्मतिथि अपडेट करने का तरीका 

स्टेप 1
इसके लिए आपको ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा

स्टेप 2
पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपना यूएएन नंबर दर्ज करना है
साथ में अपना पासवर्ड और स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरना है और लॉगिन करना है

स्टेप 3
आपको नजर आ रहे इन ऑप्शन में से मैनेज टैब पर क्लिक करना है
फिर आपको मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स वाले विकल्प पर क्लिक करना है
यहां पर आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिनमें से एक आपकी जन्मतिथि का भी होगा

स्टेप 4
आपको अपना नाम और सही जन्मतिथि दर्ज करनी है और नीचे दिए कुछ कॉलम पर टिक करना है
अब नीचे दिए अपडेट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी कंपनी के एचआर के पास ये अप्रूव होने के लिए जाएगा। अप्रूव करते ही आपकी सही जन्मतिथि आपके पीएफ रिकॉर्ड में अपडेट हो जाएगी।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.