RBI: अगस्त में बैंक जाने से पहले एक बार जरूर डाल ले कैलेंडर पर नजर, नहीं होना पड़ेगा परेशान

Samachar Jagat | Friday, 28 Jul 2023 11:29:02 AM
RBI: Before going to the bank in August, do keep an eye on the calendar, otherwise you will have to worry

इंटरनेट डेस्क। जुलाई का महीना चल रहा है और इसके समाप्त होने में अब मात्र तीन दिन बचे है। ऐसे में आपको भी अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप ये काम इसी महीने में पूरे कर लेने चाहिए। इसका कारण यह है की अगस्त के महीने में बैंक की लंबी छुट्टिया आने वाली है और ऐसे में आपके कई काम अटक सकते है। 

दरअसल, अगस्त महीने में कुल 14 दिन बैंक ब्रांचों में काम-काज नहीं होगा और न ही चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोट बदले जाएंगे। इसका कारण बैंकों में आने वाली छुट्टिया होगी।  भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। हालांकि ये छुट्टिया क्षेत्रिय हिसाब से तय की जाती है।

रिजर्व बैंक महीनेवार बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अगले महीने पड़ने वाली छुट्टियों में विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं।

PC- mint



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.