PM Kisan Yojana: इस महीने में जारी हो सकती है 21वीं किस्त, जान लें आप

Hanuman | Thursday, 02 Oct 2025 03:25:56 PM
PM Kisan Yojana: 21st installment may be released this month, you should know

इंटरनेट डेस्क। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना का संचालन केन्द्र सरकार की ओर से किया जाता है। योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है।

अब तक कुल 20 किस्ते जारी हो चुकी हैं। अब 21वीं किस्त जारी होने की बारी है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि ये किस्त कब जारी हो सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त हर चार माह के अन्तराल में जारी की जाती है।

2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी हुई थी, जिसका लाभ लगभग 9 करोड़ से भी अधिक किसानों ने हासिल किया था। इस हिसाब से 21वीं किस्त के चार महीने का समय नवंबर में पूरा होगा। इस हिसाब से नवंबर में 21वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

PC: abplive.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujal



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.