PM Modi ने अब दिवाली से पहले किसानों को दी ये सौगात, इन योजनाओं को किया शुरू

Hanuman | Saturday, 11 Oct 2025 01:12:16 PM
PM Modi has now given this gift to the farmers before Diwali, he has started these schemes

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कृषि क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए 42000 करोड़ रुपए से ज्यादा की नई योजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने इसी के तहत आज प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया है।

ये योजनाएं खेती की उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने, टिकाऊ खेती के तरीके अपनाने, भंडारण और सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। वहीं किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया जाएगा।

केन्द्र सरकार की ये योजनाएं किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से इससे पहले ही कई लाभकारी योजनाओें का संचालन किया जा रहा है। मोदी सरकार पीएम किसान योजना के माध्यम से हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक देती है। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए की आर्थिक  सहायता दी जाती है।  



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.