- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब लोगों को बिजली के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। प्रदेश में एक अक्टूबर बिजली दरें बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी होने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने 150 यूनिट बिजली फ्री देने के वादे को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है।
टीकाराम जूली ने आज एक खबर को पोस्ट कर सोशल मीडिया के माध्यम ये बड़ी बात ही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि वादा था 150 यूनिट बिजली फ्री देने का, हकीकत में बिजली 15% महंगी कर दी।
जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि राजस्थान की आम जनता को भाजपा सरकार ने दीपावली गिफ्ट के तौर पर 15% महंगी बिजली का तोहफा दिया है। अक्टूबर महीने से ही 15% अधिक बिल आएगा।
सोलर कनेक्शन से फ्री बिजली की योजना में राजस्थान देश के सबसे पिछड़े राज्यों में है। अब जनता को महंगाई के झटके लगते रहेंगे।
PC: newstak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें