- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान शुरू हो चुका हैं। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एक बड़ा ऐलान कर यहां से चुनाव लड़ रही सभी पार्टियों की टेंशन बढ़ा दी है।
पार्टी ने आज ऐलान किया आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई जा रही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बिहार में एक "तीसरा विकल्प" तैयार करने का निर्णय लिया है। यहां पर राजनीति भाजपा नीत राजग और कांग्रेस-राजद गठबंधन के इर्द-गिर्द घूमती रही है। एआईएमआईएम का ये ऐलान इन पाटिर्यों की टेंशन खड़ी कर सकती है।
खबरों के अनुसार, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आज बोल दिया कि हमारी योजना 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। राजग और 'महागठबंधन' दोनों को हमारी उपस्थिति का एहसास कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बिहार में किस गठबंधन की सरकार बनेगी, ये तय अगले महीने हो जाएगा, जब बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम आएंगे।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें