- SHARE
-
खेल डेस्क। यशस्वी जायसवाल (175), कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 129) और साई सुदर्शन (87) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जो रहे दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी 518 रन बनाकर घोषित की है।
शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी के दम पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। वह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में गिल ने आज दसवां शतक लगाया है। रोहित ने डब्ल्यूटीसी में कुल 9 शतक लगाए थे।
वहीं गिल ने रोहित शर्मा का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह डब्ल्यूटीसी कप्तान के तौर पर भी सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। गिल डब्ल्यूटीसी में यह कप्तान के तौर पर पांचवां शतक है। जबकि रोहित शर्मा और बाबर आजम ने बतौर कप्तान डब्ल्यूटीसी में कुल चार-चार शतक लगाए थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें