RBI: रद्द हुआ एक और बैंक का लाइसेंस, आरबीआई के फैसले से बढ़ेगी ग्राहकों की टेंशन

Shivkishore | Thursday, 28 Sep 2023 12:39:49 PM
RBI: Another bank's license cancelled, customers' tension will increase due to RBI's decision

इंटरनेट डेस्क। आए दिन बैंकों के लाइसेंस रद्द होने की खबरें सामने आती रहती हैै। ऐसे में ग्राहकों की टेंशन भी बढ़ जाती है। लोगोें को डर रहता है की कही उनकों भी उनकी गाढ़ी कमाई से हाथ ना धोना पड़ जाए। ऐसे में अब एक और बैंक का लाइसेंस रद्द होने की खबर आई है जिसने लोगोें की टेंशन बढ़ा दी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय रिजर्व बैंक ने नासिक जिला गिरणा सहकारी बैंक लिमिटेड का बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया। इसका कारण बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाओं का नहीं होना है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि लाइसेंस रद्द करने के परिणामस्वरूप, बैंक को तत्काल प्रभाव से बैंकिंग व्यवसाय करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें जमा स्वीकार करना और जमा का री-पेमेंट शामिल है। 

pc- .adda247.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.