RBI: आ गए हैं एटीएम सुविधा से जुड़े नए नियम, जान लें आप 

Hanuman | Saturday, 23 Aug 2025 03:32:48 PM
RBI: New rules related to ATM facility have come, you should know

इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एटीएम ट्रांजेक्शन को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। इनमें निशुल्क ट्रांजैक्शन की लिमिट, कैश डिपॉजिट-विदड्रॉअल के नियम और अतिरिक्त शुल्क शामिल हैं। खबरों के अनुसार, फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन (मेट्रो शहरों में) ग्राहकों को 3 निशुल्क एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान की की गई है। इसमें कैश निकासी और बैलेंस चेक दोनों शामिल हैं।

वहीं गैर-मेट्रो शहरों में ग्राहकों को 5 फ्री ट्रांजैक्शन की छूट दी गई है। फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर ग्राहकों को शुल्क देना होगा। इसके लिए ग्राहकों से अधिकतम 23 रुपए के साथ जीएसटी प्रति ट्रांजैक्शन और नॉन-फाइनेंशियल (जैसे बैलेंस चेक) पर कुछ बैंक 11 रुपए वसूले जाते हैं।

देश में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा एटीमएम सुविधा का लाभ लिया जाता है। अगर आप भी बैंक एटीएम सुविधा का लाभ लेते हैं ये आपके काम की खबर है। आपको इन नए नियमों के बारे में जानकारी जरूर ही होनी चाहिए। 

PC:  consumer-voice.org
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From moneycontrol



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.