Imran Tahir ने 46 साल की उम्र में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी की हासिल

Hanuman | Saturday, 23 Aug 2025 01:10:19 PM
Imran Tahir broke the world record at the age of 46, also achieved this great feat

खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने 46 साल की उम्र में अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। ताहिर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए टूर्नामेंट के नौवें मैच में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

मैच ताहिर के घातक गेंदबाजी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 82 रनों से जीत हासिल की। गुयाना ने पहले खेलते हुए 211 रन बनाए। जवाब में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स केवल 128 रन ही बना सकी। 

ताहिर ने मैच में चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन से उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला है। वह अब टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 46 साल और 148 दिन की उम्र में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस मामले में मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। मोअज्जम ने सितंबर 2024 में कैमरून के खिलाफ 1.5 ओवर में चार रन खर्च करने के बाद पांच विकेट झटके थे। मोअज्जम की उम्र फिलहाल 40 साल है।  

इन दिग्गज गेंदबाजी की बराबरी की
ताहिर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में भारत के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली है। उन्होंने टी20 कॅरियर में पांचवीं बार पांच विकेट झटके हैं। ताहिर, भुवी के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी पांच-पांच फाइफर हासिल कर चुके हैं। टी20 में सबसे ज्यादा फाइफर का विश्व रिकॉर्ड नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे के नाम दर्ज है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.