SA20 टी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे भारतीय क्रिकेटर, इतने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Hanuman | Saturday, 23 Aug 2025 12:44:40 PM
Indian cricketers will be seen playing in SA20 T20 League, so many players have registered

खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका की लोकप्रिय टी-20 लीग एसए20 के चौथे सीजन में पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत सहित कई भारतीय क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए 13 भारतीय खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

ये सभी भारतीय क्रिकेटर 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होने वाली नीलामी में हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, केवल वही भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में खेल सकते हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेटर से संन्यास ले चुके हो या भारत और आईपीएल में खेलने ले मना कर चुके हों। एसए20 के चौथे सीजन के लिए पीयूष चावला का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है।

वहीं इमरान खान का बेस प्राइस 25 लाख रुपए है। अन्य भारतीय क्रिकेटरों का बेस प्राइस लगभग 10 लाख रुपए है। भारतीय के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस लीग में खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में एमआई केप टाउन, जोहांसबर्ग सुपर किंग्स, डरबन सुपर जायंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खिताब के जंग करेंगे।

PC: possible11
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.