Sri Lanka के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर ढाई प्रतिशत घटाई

varsha | Thursday, 01 Jun 2023 02:03:42 PM
Sri Lanka's central bank reduced the policy rate by 2.5 percent

कोलंबो। श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को नीतिगत ब्याज दरों में 2.5 प्रतिशत की कटौती की। इस द्वीपीय देश की अर्थव्यवस्था में 2022 में आई ऐतिहासिक गिरावट के बाद पहली बार नीतिगत दरें घटाई गई हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के मौद्रिक बोर्ड ने कहा है कि इस कदम से ऊंची मुद्रास्फीति को नीचे लाने और वृद्धि को बढ़ाने में मदद मिलेगी।मौद्रिक बोर्ड ने कहा कि मुद्रास्फीति उम्मीद से अधिक तेजी से नीचे आ रही है, जिसकी वजह से उसने ब्याज दरों में ढाई प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है।

बैंक के बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में स्थायी जमा सुविधा दर (एसडीआरएफ) और स्थायी ऋण सुविधा दर (एसएलएफआर) को ढाई-ढाई प्रतिशत घटकर क्रमश: 13 और 14 प्रतिशत कर दिया गया है।

Pc:News Track Live



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.