Metro में सफर करना हुआ मंहगा, आज से देना होगा इतन रुपए ज्यादा किराया

Hanuman | Monday, 25 Aug 2025 09:29:10 AM
Travelling in Metro has become expensive, from today you will have to pay this much more fare

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को आज से ज्यादा किराया देना होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी ) ने किराए में बढ़ोतरी कर आमजन को झटका दिया है। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किराए में इजाफा किए जाने की जानकारी दी है।

डीएमआरसी ने एक्स के माध्यम से बताया कि सोमवार यानी आज से नई दरें लागू हो गई हैं। नए किराए के तहत किराए में 1 से 4 रुपए तक का इजाफा किया गया है। दिल्ली मेट्रो में 

नए किराए के मुताबिक, सामान्य दिनों में 0-2 किलोमीटर की यात्रा का किराया 10 रुपए से बढ़कर 11 रुपए कर दिया गया है। वहीं  2-5 किलोमीटर तक का किराया 20 रुपए के स्थान पर 21 रुपए देना होगा। 

5-12 किलोमीटर की यात्रा का किराया 30 के स्थान पर  32 रुपए,12-21 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 40 के स्थान पर  43 रुपए, 21-32 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 50 के स्थान पर 54 रुपए और 32 किमी से अधिक की दूरी के लिए 60 रुपए के स्थान पर अब किराया 64 रुपए देना होगा। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From ivehindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.