UIDAI: आधार कार्ड से जुड़े इस काम के लिए अब देना होगा ज्यादा शुल्क, जान लें आप

Hanuman | Saturday, 10 Jan 2026 02:45:46 PM
UIDAI: You will now have to pay a higher fee for this Aadhaar card-related service

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के जरूरी दस्तावेजों में शामिल है। ये सभी सरकारी योजनाओं व कई अन्य कार्यों में बहुत ही उपयोगी है। इसके अभाव में आपके कई काम अटक सकते हैं।

अब इस दस्तावजे को लेकर जरूरी अपडेट सामने आया है। UIDAI की ओर से पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के शुल्क में इजाफा कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, प्लास्टिक वाले आधार कार्ड की फीस UIDAI ने अब 50 रुपए से बढ़ाकर 75 रुपए कर दी गई है। ये फीस टैक्स समेत है और myAadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप से ऑर्डर करने पर लागू होगी।

खबरों के अनुसार, कार्ड बनाने का खर्च बढ़ने के कारण UIDAI ने ये कदम उठाया है। पीवीसी मटेरियल, हाई क्वालिटी प्रिंटिंग, सिक्योर फीचर और स्पीड पोस्ट से डिलीवरी की लागत बढ़ गई है। आपको बता दें कि आधार पीवीसी कार्ड काफी मजबूत होता हे। इसकी साइज बिल्कुल डेबिट या क्रेडिट कार्ड जैसी होती है।

PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.