UPI: क्या आपको पता हैं आप एक दिन में UPI से कितने रुपए कर सकते हैं ट्रांजेक्शन, नहीं तो जान ले

Samachar Jagat | Wednesday, 28 Feb 2024 11:51:11 AM
UPI: Do you know how much money you can transact through UPI in a day, otherwise you will know.

इंटरनेट डेस्क। समय बदला हैं तो उसके साथ तकनीक भी बदली है। ऐसे में अब पैसे के लेनदेन का सिस्टम भी डिजीटल हो गया है। लोग यूपीआई से घर बैठे हजारों का पेमेंट कर देते हैं, बिल भर देते हैं और साथ ही साथ कई काम पूरे कर लेतेे है। लेकिन क्या आपको यह पता हैं की आप एक दिन में कितने पैसों का ट्रांजेक्शन यूपीआई से कर सकते है। 

अगर नहीं तो फिर आपको बता रहे हैं की यूपीआई से एक दिन में कितने रुपये ट्रांसफर किए जा सकते है। जानकारी के अनुसार आप एक दिन में यूपीआई के माध्यम से कुल 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि वर्तमान में कई लोग यूपीआई के जरिए लेनदेन करने के लिए गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे आदि सर्विस प्रोवाइडर एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन प्लेटफॉर्म के जरिए आप एनपीसीआई द्वारा तय की गई प्रतिदिन 1 लाख रुपये की लिमिट से ज्यादा की लेनदेन नहीं कर सकते हैं। 

PC- indianarrative.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.