Utility News: इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देगा आपको ये सरकारी पोर्टल, ऐसे उठा सकते है फायदा

Samachar Jagat | Friday, 12 May 2023 11:56:00 AM
Utility News: This government portal will give you complete information about electronic products, this is how you can take advantage

इंटरनेट डेस्क। आपके घर में भी कोई ना कोई ऐसे इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट है जिनका उपयोग आप जरूर करते होंगे। लेकिन उनके खराब होने की स्थिती में जब आप किसी मैकेनिक को बुलाते है या बाजार में सही करवाने जाते है तो आपसे मनमाने पैसे वसूले जाते है। ऐसा इसलिए होता है की आपको उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी नहीं होती है, न ही हमे उसके पार्टस के बारे में पता होता है। 

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, इसके लिए सरकार की और से एक पोर्टल बनाया गया है जिसमें कई इलेक्ट्रोनिक आइटम, टीवी, फ्रीज, एसी, वॉशिंग मशीन की पूरी जानकारी या उनके पार्ट्स की जानकारी होगी। साथ ही उनकी मैन्यूफैकचरिंग डेट भी उसमें आपकों मिल जाएगी। उनकी कीमत तक का आपको पता लग जाएगा।

इसके लिए आप सरकार के राइट टू रिपेयर पोर्टल की मदद से अपने प्रोडक्ट के पार्ट्स की कीमत जान सकते हैं, उनके पार्टस के बारे में जानकारी ले सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले सरकार के राइट टू रिपेयर पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको आपके सामान की मैन्युफैक्चरिंग डेट से लेकर एक्सपायरी और हर पार्ट की कीमत मालूम हो सकती है।

pc- theindianwire.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.